चतरा, अगस्त 14 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला के सभी सरकारी स्कूलो में गुरूवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में शिक्षक और बच्चों ने दिशोम गुरू शिबू सोरेन की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उनको नमन कर श्रद्धांजलि दी। यह कार्यक्रम जिले के 1568 स्कूलों में आयोजित किया गया था। चेहल्लुम की सरकारी छुट्टी रहने के बावजूद सभी स्कूल खुला रहा। बच्चो की छुट्टी मध्याह्न भोजन करने के बाद निर्धारित समय पर ही किया गया। गुरूजी का श्राद्ध कार्यक्रम को लेकर 15 अगस्त को स्कूल-कॉलेजो में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...