रुद्रपुर, मई 10 -- खटीमा, संवाददाता। आस्मिक एकेडमी विद्यालय हलवाड़ी श्रीपुर विचुवा में मातृ दिवस मनाया गया। माताओं के लिए रैंमवाक, डांस, गायन, म्यूजिकल चेयर जैसे विभिन्न प्रतियोगिताए हुईं। विद्यालय के एमडी एड. कविन्द्र कफलिया, प्रधानाचार्य रीता कफलिया, जितेन्द्र सिंह पोखरिया, दीपक चन्द्र ओली रहे। उधर, सरस्वती एकेडमी बिगराबाग में मदर्स डे पर विद्यार्थियों की माताओं को सम्मनित किया गया। यहां चेयरपर्सन ज्योति पाल, प्रशासनिक अधिकारी विनीता पाल, एवं प्रधानाचार्य रामयश रहे। निर्मला इंटर कॉलेज नौसर में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन जितेंद्र पारूथी एवं प्रधानाचार्य वायलेट डिसूजा ने किया। छात्रों ने मदर्स डे की थीम पर आधारित एक नाटक भी प्रस्तुत किया। यहां डॉ़ राम अवतार राठौर, अनुराधा, कविता, लिली, शहीदा, हरदेव, सुरबिन...