रुद्रपुर, मई 11 -- खटीमा। अलक्ष्या पब्लिक स्कूल के गौरांग इंटरनेशनल प्री-स्कूल में मदर्स डे धूमधाम मनाया गया। शुभारंभ वाइस चेयरपर्सन जया चुफाल, प्राजेश गोस्वामी, प्रबंधक विनोद बोहरा, प्रधानाचार्य अजय बोहरा एवं उप-प्रधानाचार्य विनोद चंद ने किया। यहां रैंप वॉक प्रतियोगिता में ज्योति भट्ट को बेस्ट अटायर और अंजली मनोला को बेस्ट कोऑर्डिनेशन का पुरस्कार मिला। कुसुम ने बेस्ट वॉक का खिताब दिया गया। रंगोली में मनी कठायत, पेंटिंग में भावना चौहान, नृत्य में सुनीता महर और गायन प्रतियोगिता में बबीता मेहता विजेता रहीं। म्यूजिकल चेयर गेम में दीक्षा देवपा और मसालों की पहचान प्रतियोगिता में श्रुति ने बाज़ी मारी। यहां विनोद चंद, दीपा बिष्ट, हरीश खोलिया, मीना वल्दिया, सीमा भट्ट, रहे। उधर नोजगे पब्लिक स्कूल (हैप्पी मैम) में माताओं को आमंत्रित किया। कार्यक्रम...