घाटशिला, जून 21 -- बहरागोड़ा।शनिवार को बहरागोड़ा के इचडाशोल मौजा में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में प्रातः कालीन बेला में 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, कार्यालय प्रमुख, सेवक सेविका, कार्यकारिणी समिति के बंधुगण आदि सम्मिलित हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार नायेक ने योग दिवस एवं योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग ही वह माध्यम है जिसके द्वारा हम निरोग, दीर्घायु एवं स्वस्थ रह सकते हैं,आज पूरा विश्व योग को अपनाया है। इसे हम सभी को अपने दैनिक दिनचर्या में अवश्य सम्मिलित करना चाहिए। शिक्षक दर्प नारायण बेरा , पार्थ सारथी साउ एवं प्रदीप साव ने सम्मिलित रूप से ध्यान, व्यायाम, योग, प्राणायाम आदि का प्रदर्शन एवं महत्व बताते हुए कार्यक्र...