दुमका, अक्टूबर 9 -- दुमका, प्रतिनिधि। राजकीय मध्य विद्यालय कडहरबिल में जिला शिक्षा पदाधिकारी ओर जिला शिक्षा अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में जिले के सभी संकुल साधन सेवी और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिसमें रेल परीक्षा, निपुण विद्यालय, आधार और बैंक खाता, छात्र एवं शिक्षक उपस्थिति, पाठ्यक्रम पूरा करने, प्रयास कार्यक्रम हैबिटेशन मैपिंग इत्यादि मुद्दों पर प्रखंड एवं संकुलवार समीक्षा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका भूतनाथ रजवार ने कहा कि विभिन्न सूचकों में राज्य स्तर पर जिले की स्थिति बहुत पीछे है। कुछ सूचकों में संकुल साधन सेवी अच्छा कार्य कर रहे हैं किंतु हमारे जिले के कुछ संकुल साधन सेवी लगता है सुधरना नहीं चाहते। अच्छे एवं लापरवाह दोनों तरह के साधन सेवी चिह्नित किए जा रहे हैं। जि...