श्रीनगर, जून 27 -- राज्य आंदोलनकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी कुंज बिहारी नेगी के निधन पर शुक्रवार को डालमिया धर्मशाला में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीनगर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णानंद मैठाणी ने कहा कि कुंजबिहारी नेगी ने सामाजिक कार्यों में ही नहीं,बल्कि शैक्षणिक और सांस्कृतिक आंदोलनों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गढ़वाल विश्वविद्यालय की स्थापना को एक जन आकांक्षा का प्रतीक मानते हुए वक्ताओं ने बताया कि कुंजबिहारी नेगी ने स्वामी मनमंथन के साथ मिलकर इस ऐतिहासिक आंदोलन का नेतृत्व किया,जिससे गढ़वाल क्षेत्र की पहचान और शैक्षिक प्रगति को एक नई दिशा मिली। इस अवसर पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव प्रो.पीएस राणा एवं पर्वतीय विकास शोध केंद्र के न...