कोडरमा, मई 15 -- कोडरमा संवाददाता। वाम जनवादी मोर्चा की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के लिए शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय जाबांज सैनिकों को शाबासी दी गई। बैठक में जिला प्रशासन के रवैए की निंदा की गई और समाहारणलय परिसर में बेमियादी धरना देने का फैसला लिया गया। आंदोलन के तैयारी के लिए 18 मई को कार्यकर्ताओं का संयुक्त कन्वेंशन गांधी स्कूल के समीप होगी, जिसमें जिले से कार्यकर्ताओं का जुटान होगा। बैठक में कहा गया है कि जिले में बढ़ते जमीन का मामला, सरकारी जमीनों पर कब्जा, सर्वे का रास्ता को अतिक्रमण करते घेराबंदी कर व्यक्तिगत इस्तेमाल करना आम बात हो गई हैं। जमीन के सवाल पर हर स्तर से नजर अंदाज किया जा रहा हैं। इतना ही नहीं जमीन को माफियाओं और धनी लोगों ने कब्जा दिलाने का काम प्रशासन कर रही है। उदाहरण क...