सहरसा, अप्रैल 22 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षक विभागीय लापरवाही के कारण विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने बैठक कर शिक्षकों की समस्या समाधान करने मांग की और डीईओ को ज्ञापन सौंपा। शिक्षको ने मांग करते हुए कहा कि जी.ओ.बी मद से अच्छादित होने वाले शिक्षकों का जनवरी 2025 से अद्यतन मासिक वेतन और ।एस.एस.ए मद से अच्छादित होने वाले शिक्षकों का अद्यतन मासिक वेतन भुगतान किया जाय । जनवरी 2023 से मार्च 2023 ड.ए. एरियर, जुलाई 2023 से अक्टूबर 2023 ड.ए. एरियर, जनवरी 2024 से फरवरी 2024 डी.ए. एरियर, का भुगतान, 12 वर्ष सेवापूर्ण करने वाले नियोजित पंचायत, प्रखंड, नगर पंचायत एवं नगर निगम शिक्षकों का कालबद्ध प्रोन्नति की प्रक्रिया पर लगे रोक को हटाते हुए पूर्ण किया जाय।...