उत्तरकाशी, जून 9 -- सड़कों का डामरीकरण, बदहाल स्वास्थ्य सेवा एवं यात्रा व्यवस्थाओं सहित पांच सूत्रीय मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय में जूलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने डीएम को ज्ञापन प्रेषित किया और शीघ्र समस्याओं के निस्तारण की मांग की। सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता पेट्रोल पंप ज्ञानसू में एकत्रित हुए। यहां से सभी कार्यकर्ता जुलूस के रूप में गंगोत्री हाईवे होते हुए बस अड्डा व भटवाड़ी रोड से कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर कांग्रेसियों ने सरकार और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि जिला मुख्यालय में बडेथी ओपन टनल से लेकर गंगोरी तक सड़क बदहाल स्थिति में है। डामरीकरण न होने से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं। इससे चारधाम य...