गोंडा, दिसम्बर 11 -- गोंडा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर गुरुवार को सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह के नई दिल्ली स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है। आनंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ज्ञापन में शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के सेवारत रहने अथवा पदोन्नति के लिए टीईटी उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता से मुक्त रखा जाए। सांसद ने कहा कि पार्टी के सांसदों द्वारा शिक्षकों के इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर सदन में सरकार से अनुरोध किया जा रहा है। मैं भी समय मिलते ही सदन में शिक्षकों की पीड़ा को रखूंगा। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रकाश तिवारी, उपाध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, कौशल किशोर...