बागपत, अगस्त 2 -- शनिवार को तहसील परिसर में क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया। जिसमें लोगों द्वारा जनसंख्या नियंत्रण, चकबंदी, लेखपाल की शिकायत प्रमुख रही। इस दौरान लोगों ने शीघ्र समाधान किए जाने की मांग की। अखिल भारतीय जांगिड ब्राहमण महासभा ने तेजी से बढ़ रही जनसंख्या पर चिंता व्यक्त कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। जिला सभा ने देश मे जनसंख्या नियन्त्रण कानून बनाने की मांग करते है। इससे अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, अपराधों में वृद्धि होने से विस्फोटक समस्या हो रही है। राकेश विश्वकर्मा, रामपाल सिंह, देवेंद्र पांचाल, सत्येंद्र कुमार, जयपाल सोमदत्त मुकेश जांगिड़ आदि रहे। ककड़ीपुर निवासी चंद्रपाल ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी भूमि का अंश निर्धारण ठीक नहीं किया जा रहा है। कहा कि यह सब लेखपाल की लेट लतीफी के कारण यह सब हो रहा है। वही...