बिजनौर, मई 30 -- शिवालाकला। क्षेत्र के गांव मुराहट में सम्पन्न किसान पंचायत में फीना बिजलीघर से संबद्ध गांवों बिजली आपूर्ति सुचारू न होने व अधिकारियों की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया गया। शुक्रवार को गांव मुराहट में गांव इस्माइलपुर आदि के किसानों की पंचायत में 18 अप्रैल के अंधी तूफान के बाद से नलकूपो की विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने पर रिष व्यजत किया गया। मुख्य वक्ता किसान नेता डॉ. अशोक कुमार अघाना ने कहा कि 18 अप्रैल को आये आंधी तूफान के डेढ़ माह बाद भी फीना बिजलीघर क्षेत्र में गिरे हुए विद्युत पोल आदि को दुरुस्त नहीं करने से किसानों की फसल सूख रही है। विभागीय अधिकारी किसानों की इस ज्वलंत समस्या का समाधान नही कर मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्न उत्पादक किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान न हुआ तो कज़हेतर के किसान आंदोलन का रास्ता अपन...