मेरठ, दिसम्बर 23 -- सरधना। देहात क्षेत्र में पशुओं में फैल रही खुरपका व मुंहपका बीमारी के टीकाकरण में हो रही धांधली के विरोध में सोमवार को भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। अन्य समस्याएं भी उन्होंने एसडीएम के समक्ष रखी। जिला संगठन मंत्री अमित चौधरी छबड़िया के नेतृत्व में तहसील पहुंचे लोगों ने बताया कि देहात क्षेत्र में पशुओं में खुरपका-मुंहपका बीमारी का प्रकोप छाया हुआ है। कई पशुओं की इस बीमारी से मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ो पशु इससे जूझ रहे हैं। आरोप है कि इस बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण केवल कागजों में चल रहा है। आरोप लगाया कि टीकाकरण के नाम पर धांधली हो रही है। उन्होंने डीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले की गंभीरता से जांच कराने की मांग ...