चतरा, अप्रैल 10 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जनसमस्याओं एवं गरीबों के अधिकारों से जुड़ी मांगों को लेकर भाकपा माले ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर से जनाक्रोश जुलूस रैली निकाली। रैली में शामिल लोग राज्य सरकार और केंद्र सरकार के विरूद्ध नारे लगा रहे थे। यह जुलूस प्रखंड कार्यालय से निकलकर मुख्य डाक घर होते हुए अव्वल मुहल्ला, गुदरी बाजार, केशरी चौंक मेन रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचा। रैली में महिलाओं की संख्या अधिक थी। समाहरणालय के पास पहुंच कर रैली सभा में तब्दिल हो गया। इसके बाद भाकपा माले के प्रतिनिधि मंडल अपने 13 सूत्री मांगों से संबंधित मांग पत्र डीसी रमेश घोलप को सौंपा। डीसी को सौंपे गये मांग पत्र में भूमिहीन किसानों को वन पट्टा देने, गैर मजरूआ भूमि का रसीद काटने का कार्य शूरू करने, बिजली आपूर्ति बहाल करने, जमींदारी काल के जमीनों ...