बरेली, दिसम्बर 3 -- भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों ने हंगामा किया। पंचायत के बाद किसानों ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। मंगलवार को सुबह से ही तमाम किसान ट्रैक्टर ट्रालियों से किसान इंटर कॉलेज की मासिक पंचायत में शामिल होने के लिए पहुंच गए। किसानों के बीच जिलाध्यक्ष सोमवीर सिंह पहुंचे। इसी दौरान किसानों ने समस्याओं को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। किसानों ने कहा कि गेहूं और आलू की फसल के लिए उर्वरक नहीं मिल रही है। यूरिया और डीएपी की कालाबाजारी से किसान परेशान है। छुट्टा पशु किसानों की फसल तबाह कर रहे हैं। रात भर जाकर किसान फसल की रखवाली करने से लगातार बीमार हो रहे हैं। शिकायतों के बाद भी प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है। धान खरीद केंद्रों पर दलाल हाबी है। किसानों को वापस लौटाया जा रहा...