मेरठ, नवम्बर 12 -- सरधना। मोहल्ला इस्लामाबाद व नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को भाकियू किसान सभा ने तहसील में प्रदर्शन किया। पुलिस चौकी चौराहे से पदयात्रा करते हुए संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तहसील पहुंचे थे। यहां उन्होंने नारेबाजी कर समस्याओं का उठाया। बाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की। जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। संगठन के जिला अध्यक्ष चौधरी निखिल राव के नेतृत्व में तहसील पहुंचे लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि मोहल्ला इस्लामाबाद स्थित पुराने तालाब में नई बस्ती की नाली का गंदा पानी जबरन डाले जाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके चलते मोहल्ले में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। तालाब के पास कब्रिस्तान, सरकारी विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र और सैकड़ों मकान स्थि...