आजमगढ़, सितम्बर 13 -- आजमगढ़,संवाददाता। माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को मंडल स्तरीय समस्याओं को जेडी कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान शिक्षक नेताओं ने चेतावनी दी कि दस दिन के अंदर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक रामजन्म सिंह ने कहा कि वेतन वितरण अधिनियम, पेंशन आदि सभी सुविधाएं बहुत संघर्षों से प्राप्त किया था । इसके लिए कई महीनों तक कठिन संघर्ष करना पड़ा, तब जा करके उपलब्धियॉ प्राप्त हुई। कहा कि अध्यापकों और कर्मचारियों को संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। खोई हुई उपलब्धियों को प्राप्त करने के लिए आर-पार का संघर्ष करने पर ही सरकार को घुटना टेकने के लिए मजबूर होना पड़ेगा । यदि जेल जाना पड़ा तो ...