आजमगढ़, जून 24 -- अहरौला,हिन्दुस्तान संवाद। अहरौला क्षेत्र के शाहपुर बाजार में अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ के नेतृत्व में सोमवार को सात सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। तत्पश्चात उन्होंने बूढ़नपुर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ ने कहा कि अहरौला-कप्तानगंज मार्ग को लेकर तीन महीने पहले चक्का जाम किया गया था। लोक निर्माण विभाग के एई ने तीन माह के अंदर सड़क के मरम्मत कराने का लिखित आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला। उन्होंने कहा कि बीते दो सालों से मेहदवारा गांव में एक व्यक्ति द्वारा सैकड़ों घरों के जल निकासी के लिए नाली को बनने नहीं दे रहा है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है। नहरों में पानी नहीं है। झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को एक लाख से ...