बुलंदशहर, जुलाई 29 -- बिजली सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बुगरासी बिजलीघर पर धरना दिया। किसानों ने आने मांगों का एक मांग पत्र धरने में पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी को सौंपा। आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। सोमवार दोपहर भाकियू कार्यकर्ता बिजलीघर पर एकत्र हुए। मौजूद किसानों का कहना है कि बिजली अनेक और आये दिन समस्याओं से पूरा क्षेत्र त्रस्त है। किसानों ने बिजली बिलों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए तुरन्त ठीक कराये जाने की मांग की। क्षेत्र भर के कई खम्बों को हटाकर सही स्थान और लगाने व कई जर्जर खम्बों को बदलवाने और किसानों के कनेक्शन पर यथाशीघ्र मीटर लगवाये जाने की भी मांग की। इसके अलावा ट्रांसफार्मर बदलवाये जाने की भी शिकायत की गई। मौके पर पहुंचे एक्सईएन सतेंद्र कुमार ने किसानों की समस्याओं के समाधान ...