सहारनपुर, मई 24 -- गंगोह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने शोभित यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को ज्ञापन भी सौंपा। प्रांत संयोजक अक्षय सैनी, जिला संगठन मंत्री विपिन, विभाग संगठन मंत्री चैतन्य स्वरूप जिला संयोजक मयंक शर्मा, आदि के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन देकर समस्याएं रखी गईं। विवि प्रशासन ने इस बारे में प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर आवेश त्यागी, रिया राणा, अमन आर्य, दक्ष, सौरभ, विशाल, संदीप, आर्यवीर राणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...