सुल्तानपुर, जुलाई 28 -- सुलतानपुर।भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सोमवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ला से मुलाकात कर उन्हें जिलाधिकारी के नाम का मांग पत्र दिया। उनसे विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त समस्याओं और व्यापारिक बाधाओं को चिन्ह्नित कर उनके समाधान के लिए प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। व्यापारियों ने औद्योगिक पार्क के लिए भूमि सीमा में छूट की मांग की है।औद्योगिक विकास के लिए प्रस्तावित निजी औद्योगिक पार्क की न्यूनतम भूमि सीमा को 10 एकड़ से घटाकर पांच एकड़ किए जाने का अनुरोध किया गया है, जिससे अधिक से अधिक उद्यमी इस योजना का लाभ उठा सकें। इसके अलावा बाजारों में बिजली आपूर्ति की अव्यवस्था पर आपत्ति जताते हुए बिल सुधार के नाम पर वसूली, विजिलेंस टीम की मनमानी, लगातार ट्रिपिंग, फूड विभाग से जुड़...