रामगढ़, अगस्त 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल चैम्बर अध्यक्ष के नेतृत्व में रामगढ़ उपायुक्त फैज अक़ अहमद मुमताज को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें रामगढ़ शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश से ट्रैफ़िक की समस्या, रामगढ़ बाज़ार समिति प्रांगण में सड़कों की जर्जर स्थिति, बरसात के दिनों में बाज़ार समिति के अंदर पानी जमा होने की समस्य, बाज़ार समिति की चहारदीवारी के जर्जर अवस्था, रामगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों ख़ासकर मेन रोड से दामोदर नदी तक जाने वाली नली जो काफ़ी संकीर्ण है उसे चौड़ीकरण करने संबंधित, रामगढ़ शहर की एक महत्वपूर्ण सड़क पूर्व एनएच जो पटेल चौक से लेकर अटल चौक को जोड़ती है, उस सड़क पर जल जमाव से होने वाली परेशानी को दूर करने, पतरातू प्रखंड स्थित भुरकुंडा स्थित नलकारी नदी में एक शवगृह निर्माण हे...