गोंडा, नवम्बर 30 -- गोंडा। जिले मे चुनाव आयोग के निर्देश पर चल रही एसआईआर डिजिटाइजेशन में आ रही समस्याओं को लेकर सपा नेता सूरज सिंह ने डीएम प्रियंका निरंजन से मुलाकात कर समस्याओं के बारे में जानकारी दी। सूरज सिंह ने कहा कि एसआईआर फॉर्म भरवाएं जाने को लेकर कम समय होने से बीएलओ परेशान हैं। इसके साथ ही बहुत से मतदाताओं को एसआईआर मे दिक्कत आ रही है। किसानों के लिए धान क्रय/विक्रय एवं न्यनतम समर्थन मूल्य भुगतान जैसे जनहित मुद्दों पर परेशानियों के निराकरण करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि क्रय प्रणाली में सुधार की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...