देवरिया, अगस्त 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। रक्षा बंधन के पर्व पर विभिन्न संस्थानों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय व कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसपी व पुलिस कर्मियों की कलाई पर राखी बांधा। सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर संत पुष्पा, स्कालर्स, किडजी स्कूल व सेट आनंदराम जयपुरिया स्कूल छात्राओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट, एसपी कार्यालय व पुलिस लाइन पहुंच अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की कलाई पर राखी बांधा। डीएम व एसपी ने छात्राओं को गिफ्ट भी दिया। एसपी ने कहा कि आप सब हमारी बेटियाँ हैं और आप सभी की सुरक्षा व सम्मान की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने छात्राओं को गिफ्ट दिया। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी को भी छात्राओं ने राखी बांधी। ...