नवादा, जुलाई 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता सावन के पहले सोमवार पर चतुर्थी तिथि, धनिष्ठा व शतभिषा नक्षत्र, आयुष्मान व सौभाग्य योग बना रहा। इस विशेष मुहूर्त में जलाभिषेक व पूजन करने से राहु, चन्द्रमा आदि ग्रहों से संबंधित दोष दूर होने की मान्यता के कारण सामान्य से अधिक शिवभक्त श्रद्धालु पूजन के लिए शिवालयों में पहुंचते रहे। मान्यता यह भी है कि सावन के पहले सोमवार के दिन शिव पूजन करने से भाग्य, आयु, वैभव, गृह शान्ति एवं संपत्ति का लाभ प्राप्त होता है। इस कारण भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ती रही। पहली सोमवार के दिन राहुकाल सुबह 07:16 बजे से 09:00 बजे तक रहा। यह सबसे बेहतर पूजन मुहूर्त रहा। इस दिन, अमृत चौघड़िया मुहूर्त सुबह 05:33 बजे से 07:16 बजे तक रहेगा। फिर, शुभ चौघड़िया मुहूर्त सुबह 09:00 बजे से 10:43 बजे तक रहा। इसके बाद, चर चौ...