लखीसराय, अक्टूबर 13 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के काली स्थान कॉलेज संपर्क मार्ग और तिलकनगर में बारिश के पानी के जमाव के कारण लोगों को परेशानी होती है। कालेज जाने में विद्यार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं थाना के बगल के संपर्क सड़क से आगे तिलकनगर संपर्क सड़क पर कीचड़ जमा है। लोगों को एनएच 80 पर आने में कठिनाई होती है। वार्ड के लोगों ने बताया कि एक संपर्क सड़क पर नाला सह संपर्क सड़क का निर्माण अधूरा ही किया गया है। दोनों ओर खाली छोड़ दिया गया है। इस कारण से गंदगी जमा हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...