उत्तरकाशी, सितम्बर 9 -- मंगलवार को हिमालय दिवस पर 'आओ मिलकर हिमालय एवं पर्यावरण को बचाएं' पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। एडवोकेट (योगीजन) अभय राज सिंह बिष्ट की ओर से आयोजित गोष्ठी में विभिन्न संगठन के लोगों ने हिमालय की सुरक्षा पर विस्तार से विचार विमर्श किया तथा इसकी सुरक्षा का संकल्प लिया। हिमालय दिवस पर विजयनगर ज्ञानसू उत्तरकाशी में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि सरकार को सुनियोजित तरीके से हिमालय एवं पर्वतीय राज्यों में विकास को आगे बढ़ाने की जरूरत है। आज तेजी से हिमालयी क्षेत्र के ग्लेशियर पिघल रहे हैं, जो कि भविष्य के लिए खतरे की घंटी है। हिमालय में मानवीय आवाजाही को रोका जाना नितांत आवश्यक है। हिमालय की सुरक्षा को सरकार को सचेत करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिन कुमार, मुख्य ...