मुजफ्फरपुर, अप्रैल 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को विभिन्न संगठनों ने अलग अलग जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया। बैंकिंग संस्थानों से जुड़े संगठनों के अलावा राजनीतिक संगठनों में अपने-अपने तरीके से उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। बैँक ऑफ इंडिया में कार्यक्रम आयोजित कर किया याद बैंक ऑफ इंडिया की मोतीझील शाखा में बैंक ऑफ इंडिया इम्प्लॉईज यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के सचिव पंकज कुमार ठाकुर ने की। वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन, उनके विचारों, संविधान निर्माण में उनके योगदान और समाज सुधार हेतु किए गए संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मनोज कुमार, संजय कुमार, ज्ञानी राम, अमित कुमार अकेला, तरुण कुमार...