हरिद्वार, मई 15 -- हरिद्वार,संवाददाता। गांधी कांग्रेस ने सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान की हरकतों और बयानों के विरोध स्वरूप गुरुवार को राष्ट्र स्वाभिमान प्रार्थना सभा की। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। कहा कि पूरे विपक्ष और देशवासियों के साथ होने पर सरकार ने सीजफायर की। अब बीजेपी तिरंगा यात्रा निकाल रही है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि सरकार झूठा प्रचार कर रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण राजीव चौधरी ने कहा कि इंदिरा गांधी को बदनाम करके सरकार अपनी कमियां नहीं छिपा सकती है। महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव पूनम भगत ने कहा कि भारत की हर मां अपने बेटे को देश पर न्योछावर करने को तैयार रहती है। वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा ने कहा कि सरकार ने सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया है। कार्यक्रम संयोजक हिमां...