संभल, जून 21 -- शहर में विभिन्न संगठनों द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षकों द्वारा लोगों को विभिन्न प्राणायाम व आसन का अभ्यास कराया गया। शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सीता रोड के गीता सत्संग भवन में मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा प्रहरी के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्ष्ता राज्यमंत्री गुलाब देवी ने की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह चौहान ने शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। योग गुरु वैद्य हरिओम ने विभिन्न प्रकार के आसन और स्वस्थ जीवन शैली एवं खान-पान के विषय में विस्तार से बताया। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने संपूर्ण जीवन शैली के लिए योग बताया और उन्होंने जोर देकर कहा कि योग हमारी जिंदगी का एक आवश्यक अंग है इसे प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन सुबह अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम ...