जमुई, मई 14 -- झाझा । निज संवाददाता बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर अंबेडकर विचार मंच व नवयुवक संघ समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा त्रिविध पावन भगवान गौतम बुद्ध की 2588 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। भगवान बुद्ध के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। अंबेडकर मंच के कार्यक्त्रम का संयोजन सचिव अरविंद कुमार व अध्यक्षता उदयशंकर झा द्वारा,तो नवयुवक संघ में संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने अध्यक्षता की। झा ने कहा कि सत्य,अहिंसा,दया, करुणा,मैत्री व शांति का पाठ पढ़ाने वाले तथा संपूर्ण मानव जाति के पथ प्रदर्शक व उद्धारक तथागत भगवान बुद्ध की जयंती मनाना गौरव की बात है। श्री राठौड़ ने कहा कि उनका संदेश मानवता को शांति व समृद्धि देता है। अरविंद कुमार समेत अन्य सभी वक्ताओं ने सभी को बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का संकल...