मुंगेर, मई 24 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर व मुंगेर की रेल से जुड़ी समस्याओं व मांगों को लेकर शुक्रवार को विभिन्न संगठनों, पार्टियों, रेल यूनियनों ने अपन-अपना ज्ञापन रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपा, तथा रेलमंत्री ने भी ज्ञापन संबंधित मांगों को गौर से सुना और भरोसा दिया कि जो संभव होगा, वो किया जाएगा। सबसे पहले ज्ञापन देने वालों में जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने इरिमी सभागार में आयोजित समारोह में 11 सूत्र मांगों को सौंपा। उन्होंने कहा कि जमालपुर रेल कारखाना के संबंध में मेरे द्वारा गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से विधानसभा में सवाल उठाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में बिहार सरकार ने पत्रांक - 1288 दिनांक 17 मार्च 2021 को आग्रह किया था कि जमालपुर रेल कारखाना निर्माण कारखाना हो इस पर भारत सरकार विचार करना चाहिए। जमालपुर रेल कारखाना स...