लखनऊ, अप्रैल 21 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 42 व्यवसायों के अनुदेशकों के 1134 पदों पर अन्तिम चयन का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। 18 जनवरी 2022 से अन्तिम तिथि 8 फरवरी 2022 तक प्राप्त आवेदन के आधार पर आयोग ने प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक के नियंत्रणाधीन 1551 रिक्त पदों के सापेक्ष डिग्री एवं डिप्लोमा की अर्हता के आधार पर 1134 अभ्यर्थियों का ट्रेडवार एवं श्रेणीवार परिणाम जारी कर दिया। इसमें फिटर के 90, वेल्डर के 83, शीट मेटर वर्कर के 3, टर्नर के 42, मशीनिष्ट के 33, मशीनिष्ट ग्राइण्डर के 4 तथा फाउण्ड्रीमैन के एक पद का परिणाम घोषित किया गया है। इसके अलावा टूल एण्ड डाई निर्माता के एक, कारपेंटर के एक, प्लम्बर के 26, ड्राफ्टमैन मैकेनिक के 18, मैकेनिक मोटर व्हीकल के 38, ट्रैक्टर मैकेनिक के सात, डीजल इंजन मैके...