सहारनपुर, अगस्त 5 -- देवबंद। सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रतियोगिता विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न प्रकार के आकर्षक मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। सोमवार को स्टेट हाइवे स्थित स्कूल परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 11 तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विज्ञान विषय पर आधारित विभिन्न मॉडल बनाते हुए विज्ञान के चमत्कारों को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में राधिका, ईशिता, काया, अक्षरा, शशि राणा व माही राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य रुपेश कुमार सैनी ने कहा कि आधुनिक युग में विज्ञान का बहुत महत्व है। कहा कि विज्ञान हमारे जीवन को आसान और सुरक्षित बना रहा है। वंदना ध्रुव, सुनीता चौधरी, नितिन कुमार, आजाद कुमार, अनिता सैनी, शिवकुमार सैनी व रेशु त्यागी आदि मौजूद रहे।

हि...