लखीसराय, अक्टूबर 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि: बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी/सहायक नोडल पदाधिकारी/ इआरओएस के साथ समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु विभिन्न कोषांगों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। मीडिया कोषांग को प्रिंट और सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखने और निर्वाचन संबंधी जानकारी को प्रभावी ढंग से प्रसारित करने ...