लातेहार, अगस्त 3 -- लातेहार, संवाददाता। नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत टाउन हॉल में जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लातेहार विस के विधायक प्रकाश राम, मनिका विस के विधायक रामचन्द्र सिंह,डीसी उत्कर्ष गुप्ता, जिप अध्यक्ष पूनम देवी अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि आकांक्षी जिला और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024 में जुलाई, अगस्त एवं सितंबर माह तक संपूर्णता अभियान का आयोजन किया गया था। इसके तहत आकांक्षी जिला और प्रखंड कार्यक्रम के तहत छह इंडिकेटरों पर कार्य किया जाना था। जिसमें लातेहार जिला ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024 में 06 में से 05 इंडिकेटर्स को सफ...