गढ़वा, नवम्बर 22 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत चटनिया पंचायत सचिवालय परिसर में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता महेश्वर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय, पंचायत मुखिया पूजा कुमारी व सहायक अभियंता निरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के 130 आवेदन प्राप्त हुए। उसके बाद मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे। उनमें जहां जन्म प्रमाण पत्र के लिए चार, आपूर्ति विभाग राशन कार्ड 16, आवास प्रमाण पत्र छह, दाखिल खारिज के लिए तीन, कल्याण विभाग का एक, केसीसी ऋण के लिए पांच, पेंशन योजना के 72, ई-...