जहानाबाद, फरवरी 14 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बेलखारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के प्रांगण में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। परिवहन विभाग, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग, डीआरसीसी, शिक्षा विभाग, श्रम संसाधन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जिला उद्योग केंद्र, आईसीडीएस, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग तथा जीविका के स्टाल लगाए गए थे। विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने स्टॉल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बिहार में काफी काम हुआ है। विभिन्न विभागों के द्वारा बेहतर कार्य किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...