छपरा, जुलाई 25 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा के नेतृत्व में बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर बुधवार को ब्राह्मण स्कूल छपरा में जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 6 से 8 एवं 9 से 12 वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में निबंध लेखन, परिचर्चा और पेंटिंग/पोस्टर निर्माण की विधाओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के माध्यम से जीवन कौशल का विकास करना तथा उन्हें मूल्यपरक शिक्षा की ओर उन्मुख करना रहा। सभी प्रखंडों से चयनित छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और सोच की गहराई से आयोजन को जीवंत बना दिया। प्रतियोगिता में जिन प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, उन्हें ...