भागलपुर, मई 23 -- जगदीशपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार को शिक्षा समिति का गठन हुआ। जिसमे मध्य वि. खरवा, उर्दू मध्य विद्यालय कुंडी, प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुर सहित कई स्कूल शामिल हैं। उर्दू मध्य विद्यालय कुंडी और प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुर में संकुल समन्वयक डॉ. सुभाषचंद्र पासवान की मौजूदगी में गठन किया गया। जबकि मध्य विद्यालय खरवा में संकुल समन्वयक अमित रंजन की मौजूदगी में गठन किया गया। इन विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति के गठन के मौके पर उर्दू मध्य विद्यालय कुंडी की प्रधानाध्यापक अनिता कुमारी, मध्य विद्यालय खरवा की प्रधानाध्यापक शीला कुमारी, मो. हसनैन, वेदांत गौरव, अजीजा खातून, अमित रजक सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...