गढ़वा, अप्रैल 25 -- खरौंधी। गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर प्रखंड के ग्राम पंचायत खरौंधी, मझिगावां, राजी, सुंडी, करिवाडीह, चंदनी, सिसरी, अरंगी और कूपा सचिवालय में बाल सभा और विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रखंड के सभी विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर की गई। उसमें ग्रामीणों को पंचायत व्यवस्था व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। विशेष ग्राम सभाओं में पंचायती राज व्यवस्था में जनसहभागिता, जनजागरूकता, पंचायत की उपलब्धियों और विकास कार्यों पर चर्चा की गई। मौके पर मझिगांवा पंचायत मुखिया बिंदा देवी, राजी पंचायत में मुखिया रिंकू देवी, चंदनी में रामगहन मेहता, सुंडी में मुखिया शीला देवी, खरौंधी पंचायत में मुखिया मंजू देवी, अरंगी में फूलकुमारी देवी और कूपा में प्रमोद राम ने कार्यक्रम ...