सहारनपुर, मई 1 -- सहारनपुर नगरायुक्त शिपू गिरि ने बुधवार सुबह शहर में भ्रमण कर अनेक वार्डो के कूड़ाघरों, एमआरएफ सेंटरों का निरीक्षण किया और मोहल्ला समितियों के लोगों से मुलाकात कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का जायजा लिया। उन्होंने अनेक स्थानों पर नाला सफाई का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। नगरायुक्त शिपू गिरि बुधवार सुबह निगम अधिकारियों के साथ वार्ड नंबर 09, वार्ड नंबर 10, वार्ड 18, वार्ड 24, वार्ड 54, वार्ड 62, वार्ड 68 में निरीक्षण कर कर्मचारियों और अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, नगर स्वास्थय अधिकारी प्रवीन शाह, जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व परमानंद, सफाई निरीक्षक सोमकुमार, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...