गोंडा, अगस्त 29 -- गोंडा, संवाददाता। जिले के विभिन्न राजकीय व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों पर वॉक इन सिद्धांत के अनुसार ट्रेडवार रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों का प्रवेश 30 अगस्त तक किया जाना है। प्रधानाचार्य राम सिंह ने बताया कि जनपद में संचालित आईटीआई मुख्यालय पर स्वींग टेक्नोलॉजी में 25 सीट एवं प्लंबर 39, राजकीय आईटीआई तरबगंज में कॉस्मेलॉजी ट्रेड में रिक्त 15, डेस मेकिंग में 34, पेंटर में 12, प्लंबर में 40 और वेल्डर में दो सीट पर प्रवेश लिया जाना है। उन्होंने बताया कि आईटीआई करनैलगंज में फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी रिक्त सीट मे 13, प्लंबर में 36, स्वींग टेक्नोलॉजी मे 38 एवं वेल्डर में एक सीट पर उपलब्ध व्यवसायवार रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थी संस्थान में दिनांक 30 अगस्त की अपराह्न 3 बजे तक वॉक इन सिद्धांत के आधार पर प्रवेश ...