कोटद्वार, मई 29 -- कोटद्वार स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएड विभाग के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों की ओर से गुरुवार को फेट एंड फेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम समन्वयक विभागाध्यक्ष डा. आर एस चौहान ने बताया कि सभी प्रशिक्षणार्थियों को 6 समूहों में बांटा गया था। प्रथम समूह का नाम द्वारकाधीश रखा गया था, जिसने गुजरात के पारंपरिक खान-पान के साथ वहां की वेशभूषा का भी प्रदर्शन किया। दूसरे समूह थलाइवास किचन ने दक्षिण के खाने व पहनावे को दर्शाया। तीसरे समूह आमा की रसोई ने देवभूमि उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र को दर्शाया। चौथे समूह गढ़वाली रसोई ने देवभूमि उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र को प्रदर्शित किया। पांचवें समूह इंद्र दा ढाबा ने पंजाब के खा...