औरंगाबाद, नवम्बर 29 -- आकांक्षी जिला कार्यक्रम तथा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम से संबंधित संकेतकों की प्रगति की समीक्षा बैठक शनिवार को आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य एवं पोषण प्रक्षेत्र के संकेतकों में विगत माह की अपेक्षा वर्तमान माह में प्राप्त कम उपलब्धि पर डीएम श्रीकांत शास्त्री ने गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने इन संकेतकों में त्वरित सुधार लाने हेतु जिला कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कृषि एवं जल संसाधन प्रक्षेत्र से संबंधित उपलब्धियों का डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर शीघ्र अपलोड करने हेतु सहायक निदेशक, उद्यान औरंगाबाद को निर्देशित किया गया। शिक्षा प्रक्षेत्र की समीक्षा के दौरान नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों में स्वीकृत भवन निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण ...