चाईबासा, सितम्बर 8 -- गुवा । जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि आंदोलनकारियों का सबसे पहले सम्मान देने का कार्य झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ही शुरू किया है। श्री हेमंत सोरेन ने 2014 में पहली बार 1 साल के लिए मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने गुवा आकर शहीदों के परिजनों को नौकरी देने का कार्य किया। आंदोलनकारी पेंशन योजना की जो शुरुआत हुई है, उसमें आंशिक संशोधन हुआ वह भी हेमंत सोरेन की देन है। जिन्होंने आंदोलनकारी को सम्मान देने का काम किया। सरकार का प्रयास है कि वैसे जो भी झारखंड राज्य के निर्माण में अपना योगदान दिया है उसे भी सम्मान दिया जाए। सरकार में दोबारा माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आने के बाद झारखंड को अग्रणी राज्य के रूप में लाने का कार्य कर रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से झारखंड राज्य में ...