सिमडेगा, नवम्बर 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीडीसी दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वेदना योजना तथा पोषण आहार से जुड़े कार्यों की अद्यतन स्थिति की डीडीसी ने समीक्षा की। साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत प्राप्त सभी नए आवेदनों का त्वरित सत्यापन करते हुए लाभुकों को शीघ्र लाभ देने का निर्देश दिया। वहीं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और प्रधानमंत्री मातृत्व वेदना योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों को प्राथमिकता से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पोषण आहार से संबंधित विगत माह से लंबित सभी विपत्रों के समय पर निष्पादन कराने पर जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान...