पाकुड़, जुलाई 30 -- पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आईटीडीए) एवं कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्री मेट्रिक, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, साईकिल वितरण योजना, बिरसा आवास योजना एवं धुमकुड़िया भवन, कब्रिस्तान एवं जाहेरस्थान योजनाओं की कार्यों प्रगति की बिंदुबार समीक्षा कर कई आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये। मौके पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण करने व शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कल्याण विभाग की योजनाओं में गति देने एवं लगातार उनकी मॉनीटरिंग करते रहने का निर्देश दिया गया। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए सह जिला कल्य...