जहानाबाद, जनवरी 29 -- हुलासगंज, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के बनवरिया महादलित टोला में आज बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वाति कुमारी के नेतृत्व में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर शिविर लगाया गया। शिविर में राशन कार्ड जॉब कार्ड तथा इंदिरा आवास के लिए चल रहे सर्वे के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वाति कुमारी ने लोगों को बताया कि किसी भी सूरत में जॉब कार्ड तथा इंदिरा आवास में बन रहे सर्वे सूची के लिए लोगों को पैसा देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि जहां तक सूचना मिल रही है हर पंचायत में जॉब कार्ड राशन कार्ड तथा इंदिरा आवास के लिए जो सर्वे का कार्यक्रम चल रहा है उसमें लाभुकों से पैसे की वसूली हो रही है। उन्होंने लाभुकों को बताया कि किसी भी सूरत में बिचौलियों को पैसे देने की जरूरत नहीं...