दरभंगा, मई 24 -- लहेरियासराय। सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने डॉ. आंबेडकर सभागार में गुरुवार की देर रात तक विभाग की कई योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। उन्होंने मीडिया के साथ वार्ता भी की और दरभंगा प्रमंडल अंतर्गत सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने घनश्यामपुर प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति लि, घनश्यामपुर में नवनिर्मित मखाना कॉमन फैसिलिटी सह प्रोसेसिंग सेंटर का लोकार्पण किया। इसकी कुल लागत राशि 26 लाख रुपये है। उन्होंने अलीनगर प्रखंड के मोतीपुर पैक्स में 500 एमटी क्षमता के गोदाम का लोकार्पण किया। इसकी लागत 32 लाख 11 हजार 500 रुपये है। वहीं, घनश्यामपुर के पोहद्दी बेला पैक्स में 32 लाख,11 हजार, 500 रुपये से बने 500 एमटी क्षमता के गोदाम का शिलान्यास किया। जाले प्रखंड के सहसपुर पैक्स में वर्मी कम्पोस्ट इ...